केदारनाथ क्षेत्र में पंचायत चुनाव में भाजपा को हार
रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। जिला पंचायत सदस्य के सभी वार्डों पर पार्टी प्रत्याशी पराजित हुए। इसके साथ ही ऊखीमठ ब्लॉक प्रमुख पद भी भाजपा के हाथ से निकल गया।
जिले में कुल 18 वार्ड हैं, जिनमें ल्वारा, त्रियुगीनारायण, कालीमठ, भीरी, परकंडी और कंडारा शामिल हैं। सभी जगह भाजपा उम्मीदवार हार गए। त्रियुगीनारायण वार्ड में तो पार्टी प्रत्याशी छठवें स्थान पर रहे।
सूत्रों के अनुसार, टिकट बंटवारे को लेकर कई कार्यकर्ता नाराज थे। कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्टी की स्थिति और कमजोर कर दी।
केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल और भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।
Leave a Reply