उत्तराखंड पुलिस के 12 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को शासन ने मंजूरी दे दी है। देर शाम शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के IPS एपी अंशुमन को IG से ADG पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। वही 2005 बैच के 4 IPS अफसरों को DIG से IG पद पर प्रोन्नत किया गया है जिनमें मुख्तार मोहसीन, नीलेश आनंद भरणे, के एस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल शामिल हैं।