बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्‍तराखंड की पहाड़िया, खिंचे चले आ रहे पर्यटक

उत्तराखंड में विगत चार दिनों से  रुक-रुक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे राज्‍य के पहाड़ी और मैदानी इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं.
दिन ढलते ही लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं शनिवार को धनोल्‍टी, मसूरी के नागटिब्‍बा में इस सीजन की पहली बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. शनिवार को चारधाम सहित राज्‍य के उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी का क्रम जारी है.
शनिवार को चारधाम सहित उत्‍तराखंड की ऊंची चोटियों पर हल्के से मध्यम हिमपात हुआ. जबकि, निचले इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई. धनोल्‍टी व आसपास के इलाकों में सीजन का पहला हिमपात भी हुआ. इससे सैलानियों के चेहरे खिल गए.
चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, हर्षिल व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. शनिवार को तड़के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here