कांस्टेबल भर्ती: महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज के अलावा ऊर्ध्व आरक्षण का मिला लाभ

लोक सेवा आयोग के सचिव ने चयन प्रक्रिया पर स्थिति साफ की

तीस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के अलावा महिला अभ्यर्थियों को ऊर्ध्व आरक्षण (SC, ST, OBC, EWS, GEN) का भी लाभ मिला. तय क्षैतिज आरक्षण 133 से ज्यादा सीट पर महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के कुल पद- 445

 

हरिद्वार। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कुल 445 पदों पर हुई चयन प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज horizontal आरक्षण के अलावा ऊर्ध्व vertical आरक्षण का लाभ भी मिला है।

लिहाजा, कांस्टेबल भर्ती के फाइनल रिजल्ट में तीस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की तय 133 से ज्यादा सीट पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

रिजल्ट के बाद 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत 133 से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों के चयन पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

नतीजतन, लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर स्थिति स्पष्ट की ।

आयोग ने हाल ही में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित किया । कुल 450 पदों में से चयनित महिलाओं के हिस्से में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत 133 सीट के अलावा ऊर्ध्व आरक्षण की भी सीटें आयी।

लेकिन चयन प्रक्रिया में वर्टिकल आरक्षण श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) में भी महिला कैंडिडेट का चयन हुआ है। लिहाजा,।कांस्टेबल भर्ती में महिलाओं को 133 से ज्यादा पदों पर चयन हुआ है।

सचिव ने जारी बयान में कहा कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मई को जारी अंतिम चयन परिणाम में क्षैतिज आरक्षण महिला उपश्रेणी के अन्तर्गत कुल रिक्त 133 पदों के सापेक्ष 133 महिलायें आरक्षण का लाभ प्राप्त कर चयनित हुईं।

उक्त 133 महिलाओं के अतिरिक्त अन्य महिलाओं का चयन, उनकी मूल उर्ध्वाधर श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) के अन्दर उपलब्ध अनारक्षित पदों पर मेरिट के आधार पर भी किया गया है।

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि चूंकि मूल उर्ध्वाधर श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) के अन्दर उपलब्ध अनारक्षित पद, मेरिट के आधार पर महिला अथवा पुरूष, किसी भी लिंग के अभ्यर्थी से भरे जा सकते हैं । लिहाजा,अंतिम चयन परिणाम में क्षैतिज आरक्षण महिला हेतु आरक्षित 133 पदों के अतिरिक्त चयनित महिलायें अपनी मूल उर्ध्वाधर श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) के अन्दर उपलब्ध अनारक्षित पदों पर अपनी मेरिट के आधार पर चयनित हुई। इस प्रकार सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया संगत सेवा नियमावली, अधियाचन एवं विज्ञापन के प्राविधानानुसार सम्पन्न की गयी है।

लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से मीडिया को जारी बयान

विज्ञापन संख्या – 42 / उ०अ० से०च०आ० / 2021 दिनांक 28 दिसम्बर 2021 द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आई.आर.बी. (पुरूष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा -2021 के अन्तर्गत अग्निशामक ( पुरुष / महिला) के कुल 445 पद विज्ञापित किए गए थे, जिसमें 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के आधार पर 133 पद महिला हेतु आरक्षित थे।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रकाशित उपरोक्त विज्ञापन गृह विभाग के अधियाचन पर आधारित है, जिसमें अग्निशामक (पुरुष / महिला) पद हेतु कुल रिक्त 445 पद के सापेक्ष महिला हेतु 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की गणना के आधार पर 133 पद का उल्लेख है।
उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारी सेवा (संशोधन) नियमावली 2021 के नियम 10 (3) में उल्लिखित है कि सीधी भर्ती हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे। उल्लेखनीय है कि संगत सेवानियमावली में महिलाओं तथा पुरूषों हेतु संवर्ग पृथक-पृथक नहीं है।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रश्नगत चयन प्रक्रिया में दिनांक 21.05.2023 को जारी अंतिम चयन परिणाम में क्षैतिज आरक्षण महिला उपश्रेणी के अन्तर्गत कुल रिक्त 133 पदों के सापेक्ष 133 महिलायें आरक्षण का लाभ प्राप्त कर चयनित हैं। उक्त 133 महिलाओं के अतिरिक्त अन्य महिलाओं का चयन, उनकी मूल उर्ध्वाधर श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) के अन्दर उपलब्ध अनारक्षित पदों पर मेरिट के आधार पर किया गया है। चूंकि मूल उर्ध्वाधर श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) के अन्दर उपलब्ध अनारक्षित पद, मेरिट के आधार पर महिला अथवा पुरूष, किसी भी लिंग के अभ्यर्थी से भरे जा सकते हैं अतः उक्तानुसार ही अंतिम चयन परिणाम में क्षैतिज आरक्षण महिला हेतु आरक्षित 133 पदों के अतिरिक्त चयनित महिलायें अपनी मूल उर्ध्वाधर श्रेणी (SC, ST, OBC, EWS, GEN) के अन्दर उपलब्ध अनारक्षित पदों पर अपनी मेरिट के आधार पर चयनित हैं। इस प्रकार सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया संगत सेवा नियमावली, अधियाचन एवं विज्ञापन के प्राविधानानुसार सम्पन्न की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here