स्व. विधायक गोपाल रावत के नाम पर उत्तरकाशी में बने मेडिकल काॅलेज

देहरादून: जिला पंचायत संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में स्व. विधायक गोपाल सिंह रावत के नाम पर मेडिकल काॅलेज की स्थापना करने की मांग की है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।

उन्होंने कहा कि गंगोत्री के विधायक स्व. गोपाल सिंह रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र का विकास थम सा गया है। स्व. विधायक जब बीमारी से लड़ रहे थे तब उनका हाल-चाल जानने पर उन्होंने उत्तरकाशी में मेडिकल काॅलेज खालने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सारे जनपदवासी आपके आभारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here