दुनिया में कोविड-19 का प्रकोप जारी, 37.55 लाख से अधिक की हो चुकी मौत

नई दिल्लीः विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और अब तक इससे 37.55 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि करीब 17.43 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो चुके है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में 37 लाख 55 हजार 587 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 43 लाख 26 हजार 389 हो गई है।

विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 14 हजार 008 हो गई है और 5,98,764 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 94,052 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 91 लाख 83 हजार 121 हो गया।

इस दौरान एक लाख 51 हजार 367 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 63,463 और घटकर अब 11 लाख 67 हजार 952 रह गए हैं। इस दौरान 6148 मरीजों की मौत हो गई जो एक दिन में मौतों का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 59 हजार 676 हो गई है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.37 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,529 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.17 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 12,949 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here