नींद से जागा आबकारी विभाग, मार्च में पकड़ी गई 12000 पेटी जाफरान मामले में दुकान स्वामी गिरफ्तार

देहरादून: विगत 31 मार्च 2021 को उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार शराब की सबसे बड़ी चोरी पकड़ी गई थी। आपको बता दें कि 31 मार्च 2021 को आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश भरत प्रसाद ने आबकारी आयुक्त के निर्देश पर रायवाला में देशी शराब दुकान के निरीक्षण के दौरान 12000 पेटी देशी शराब की पकड़ी थी। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी शराब दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जानकारी के अनुसार विगत दो दिन पहले शराब दुकान मालिक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आबकारी विभाग इतने दिन तक आखिर मामले में लीपापोती क्यों करता रहा। इतने दिनों तक क्या आपकारी विभाग नींद में था या फिर मामले को रफा दफा कर ठंडे बस्ते में डाले था। मार्च से इतने दिन बीतने के बाद आरोपी के खिलाफ जून में करवाई हुई।

वहीं, इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर ऋषिकेश भरत प्रसाद ने बताया कि विगत 31 मार्च 2021 को रात 10:00 बजे रायवाला शराब दुकान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शराब दुकान मालिक ने लाइसेंस खत्म होने के बाद भी निर्धारित गोदाम से दूर दूसरी दुकानों से 12000 पेटी देशी शराब (जाफरान) बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बरामद सारा माल जब्त कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक ही शराब दुकान मालिक का लाइसेंस वैध था। इसके बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी लाइसेंस धारक की दुकान को एलाॅट शराब की पेटियां दूसरी दुकानों से बरामद की गई। इस दौरान दुकान में विक्रेता मनीष पुत्र अनूप सिंह रावत शूरवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह और राकेश पुत्र गुणानंद मौजूद थे। इनकी मौजूदगी में देशी शराब की दुकान में स्टॉक का सत्यापन किया गया। आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद के अनुसार निर्धारित गोदाम की बजाय अन्य दुकानों में देशी शराब जाफरान की बोतलें छुपा कर रखी गई थी। शराब दुकान परिसर के समीप तीन दुकानों में देशी शराब की बोतलें, अधे और पव्वे रखे गए थे। विक्रेताओं ने मौके पर स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखाया। साथ ही अनुज्ञापी का लाइसेंस भी नहीं दिखाया गया। सारा बरामद माल जब्त कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन इतने दिन बाद हुई कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर इतने दिन तक मामले को ठंडे बस्ते में डालना कहीं न कहीं बड़े खेल की तरफ इशारा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here