देहरादून: उत्तराखंड शासन ने काफी किरकिरी के बाद चारधाम यात्रा को लेकर यू-टर्न लेते हुए संशोधित एसओपी जारी की है। आपको बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से आगामी एक सप्ताह के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ाते हुए चारधाम यात्रा को एक जुलाई से जनपद वादियों और 11 जुलाई से प्रदेशवासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने की एसओपी जारी की थी।
आपको बता दें कि सोमवार को ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश देते हुए चारधाम यात्रा की तिथि आगे बढ़ाने या यात्रा निरस्त करने के संबंध में निर्देश दिए थे। इसके बाद भी उत्तराखंड शासन की ओर से जारी नई एसओपी में चारधाम यात्रा को एक जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को 24 घंटे बाद उत्तराखंड शासन ने जारी नई एसओपी में संशोधन करते हुए चारधाम यात्रा को अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया है। उत्तराखंड शासन ने काफी किरकिरी के बाद एसओपी में संशोधन किया है।