ढोल नगाड़े के साथ फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्की की घोषणा

देहरादून। दून पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ रिटायर कर्नल जेएस राणा को जमीन बेचने के एवज में 85 लाख रुपए हड़पने वाले अभियुक्त के घर की कुर्की की घोषणा की। अभियुक्त के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध पूर्व में न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए थे।

इधर, अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुए गुरुवार को अभियुक्त जसजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी सी- 156 सेक्टर 3 डिफेंस कॉलोनी, देहरादून के आवास पर नोटिस तामील की कार्यवाही की । इस दौरान दो गवाहों के समक्ष अभियुक्त के मोहल्ले डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में मुनादी कराई गई। अभियुक्त के मकान के मुख्य गेट सहित मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा चस्पा की गई।

अभियुक्त जसजीत सिंह को 26 अक्टूबर तक न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने तथा ऐसा न करने पर न्यायालय के आदेशानुसार भविष्य में की जाने वाली वैधानिक कार्रवाई संबंधी उद्घोषणा भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here