उत्तराखंड के 6 जिलों में एक- एक कोरोना केस, 2 जिलों में एक भी नहीं

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए। वहीं,140 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। साथ ही एक संक्रमित की कोरोना से मौत हुई है। दो जिलों में आज कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं 6 जिलों में एक, एक केस सामने आए हैं।

आपको बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए। 140 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 711 रह गई है। रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक है।

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में 06, बागेश्वर में 00, चमोली में 01, चंपावत में 01, देहरादून में 08 ,हरिद्वार में 05 , नैनीताल में 03, पौड़ी में 01, पिथौरागढ़ में 05, रूद्रप्रयाग 01, टिहरी में 00, यूएसनगर में 01 उत्तरकाशी जिले में 01 नया मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here