देहरादून: सूबे के सरकारी स्कूलों में कार्यरत भोजनमाताओं के लिए खुशखबरी है, भोजन माताओं का मानदेय दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये कर दिया गया है। सरकार ने इस बाबत शासनादेश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में भोजनमाताओं को 900 रुपये केंद्रांश और 1100 रुपये राज्यांश के रूप में कुल दो हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है ।
वहीं अब राज्य के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसे एवं विशेष शिक्षण केन्द्र आदि में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कार्यरत भोजनमाताओं के मानदेय में हर महीने एक हजार रूपये की वृद्धि की गई है।
भोजन माताओं को अब दो हजार रुपये की जगह पर तीन हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तीन हजार रूपये में 2100 रूपये राज्य सरकार और 900 रूपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।