RTI खुलासा: हज़ार से ज्यादा ऐलान , GO केवल 163 के पास

देहरादून: विधानसभा चुनाव सिर पर हैं आम आदमी पार्टी, कांग्रेस जैसे विपक्षी दल जमकर चुनावी वादे कर रहे हैं. उधर सत्तानशीन सीएम धामी हर रोज़ प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में जाकर ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहें हैं लेकिन इनमें से कितनी घोषणाएं जमीन पर उतर रहे हैं बड़ा सवाल है.

दरअसल एक आरटीआई ने धामी की घोषाओं पर सवाल खड़े किए हैं. आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को लेकर आरटीआई के जरिए कुछ जानकारी मांगी थी.

सरकार की तरफ से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभीतक 1090 घोषणाएं कर चुके हैं, लेकिन महज़ 163 घोषणाओं के शासनादेश जारी किए गए हैं.

जबकि 336 पर कार्रवाई गतिमान है, जबकि 486 घोषणाएं अपूर्ण हैं. वहीं पांच आंशिक रूप से पूर्ण हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा घोषणा लोक निर्माण विभाग के लिए 237 कीं हैं. इसमें से 11 के ही शासनादेश जारी हुए हैं, जबकि 112 के शासनादेश निर्गत हैं. वहीं 114 अपूर्ण हैं.

शहरी विकास विभाग में भी सीएम ने 176 घोषणाएं की हैं, जिसमें चार पर शासनादेश जारी किए गए हैं. वहीं 12 पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा सिंचाई विभाग के लिए 143 घोषणा की है, जिसके तहत 16 पर शासनादेश निर्गत हैं, जबकि 116 पर काम चल रहा है..

हेमंत गोनिया का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इतनी घोषणाएं तो कर दी. लेकिन उनके शासनादेश जारी नहीं हुए. इससे साफ पता चलता है कि सीएम सिर्फ हवा-हवाई घोषणाएं करते हुए घोषणा वीर बन रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here