देश में दस्तक देने के बाद कोरोना के नए वेरियेंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है. राजपुर में एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दरअसल ये बुजुर्ग दंपत्ति बीती 13 दिसम्बर को दिल्ली में अपने रिश्तेदारों से मिलकर आए हैं. जो कि कुवैत से लौटे थे और उनमें से तीन ओमीक्रॉन पॉजीटिव पाए गए थे.
दिल्ली से दून लौटते वक्त बुजुर्ग दंपत्ति की जॉलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर जांच की गई. जो कि अब पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने एहतियातन कॉन्टेक्ट स्क्रीनिंग करनी शुरू कर दी है साथ ही उनके अपार्टमेंट के एक फ्लैैट को कन्टेमेंट ज़ोन घोषित करने की शिफारिश की गयी है.साथ ही संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.