एचआरडीए ने कई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की

हरिद्वार। एचआरडीए संयुक्त सचिव के निर्देश के बाद बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया।

निर्माण व विकासकर्ताओं को मोके पर निर्देशित किया गया कि बिना नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंताओं व अन्य कार्मिकों के साथ सम्पन्न कराई गई।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

  1. नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
  2. महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
  3. हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
  4. अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
  5. राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here