हरिद्वार: बीच सड़क पर चाकू से युवती की नृशंस हत्या, आरोपी निकला पूर्व लिव-इन पार्टनर

हरिद्वार

हरिद्वार में सनसनीखेज हत्याकांड

नवोदय नगर में युवती की सड़क पर चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या

हरिद्वार के नवोदय नगर में सोमवार दोपहर को एक भयावह हत्याकांड की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया बताया जा रहा है कि एक युवक ने युवती को बीच सड़क पर चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पुष्टि की है कि हत्या का यह मामला घरेलू विवाद का नतीजा है और मृतका व आरोपी एक महीने पहले तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

हरिद्वार के नवोदय नगर कालोनी, जो जिला मुख्यालय रोशनाबाद के समीप स्थित है, में दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या ने स्थानीय लोगों को भयभीत कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी प्रदीप कुमार ने युवती हंसिका यादव को मिलने बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया, जो झगड़े में तब्दील हो गया। गुस्से में आकर प्रदीप ने अपनी जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि हंसिका लगभग आधे घंटे तक सड़क पर घायल अवस्था में तड़पती रही, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतिका व आरोपी का पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि

हत्या की शिकार हंसिका यादव उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की रहने वाली थी और हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में नौकरी करती थी। उसका प्रेम प्रसंग प्रदीप कुमार के साथ था, जो कि हरिद्वार में उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था।

हंसिका के भाई वरुण यादव ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि करीब एक माह पूर्व दोनों के बीच कुछ कारणों से विवाद हुआ और वे अलग हो गए। इसके बाद हंसिका रोशनाबाद में अपनी एक सहेली के पास रहने लगी, जबकि प्रदीप अपने गांव हेतमपुर में रह रहा था।

वरुण ने आगे कहा कि प्रदीप को शक था कि हंसिका किसी अन्य युवक के संपर्क में है, जिसके चलते उसने हंसिका को मिलने बुलाया था।

पुलिस की कार्रवाई व जांच

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, एसटीएफ और अन्य संबंधित विभाग मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस का मानना है कि यह हत्या प्रेम विवाद का नतीजा है, लेकिन पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि कोई अन्य पहलू सामने न छूटे।

हत्या की इस कड़क घटना से स्थानीय समाज में चिंता और आक्रोश व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवाओं के अधिकार व सुरक्षा पर भी चर्चा शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *