24 को हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 और 26 फरवरी को मौसम का अंदाज कुछ अलग रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 या 26 फरवरी को उत्तराखंड के कुछ जिलों में जिनमें उत्तरकाशी, बागेश्वर , पिथौरागढ़ जैसे कई अन्य स्थानों पर बारिश होने आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड में तीन हजार से ज्यादा फीट की बारिश बर्फबारी की संभावना भी सामने आ रही है। मौसम विभाग के प्रमुख विक्रम सिंह के अनुसार अफगानिस्तान व पाकिस्तान की ओर से चलने वाला पश्चिमी का असर उत्तराखंड पर रहा है जिससे 25 फरवरी के बाद से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ राज्य में असरकारी रहेगा। बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई ।