उत्तराखंड के मसूरी से किडनैप की गई लड़की से रेप करने वाले आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. असल में मथुरा से परिवार के साथ मसूरी घूमने आई किशोरी को मथुरा के एक युवक इमरान ने देहरादून रेलवे स्टेशन से किडनैप किया था और उसके बाद उसे फरीदाबाद ले गया. जहां उसके साथ उसने रेप किया और होटल में छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी इमरान नाई है और वह मथुरा से लड़की का पीछा करते हुए वहां पहुंचा था और उसके बाद उसने रेलवे स्टेशन से उसे किडनैप कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक मथुरा से परिवार का पीछा करते हुए आरोपी देहरादून पहुंचा था और लड़की को वह हरियाणा के फरीदाबाद में लेकर गया और जहां उसे उसने एक गेस्ट हाउस में रखा और वहीं उसके साथ रेप किया. इसके बाद लड़की को गेस्ट हाउस में ही छोड़कर वह दिल्ली चला गया. युवती को जिस गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर रखा था, उसके मालिक ने लड़की के परिवार के लोगों को फोन कर बेटी के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.