मध्य कश्मीर के अमीरा कदल में गत रविवार हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। हमले में घायल युवती ने भी आज सुबह जख्मों का ताव न सह पाने के कारण इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ कंवलजीत सिंह ने बताया राफिया नामक घायल लड़की कि आज सुबह मृत्यु हुई है। अमीरा कदल ग्रेनेड धमाके में उसके सिर गंभीर चोट आई थी। राफिया श्रीनगर के हजरत बल इलाके की रहने वाली थी।
आपको बता दें कि आतंकवादियों ने अमीरा कदल बाजार में दोपहर को उस समय ग्रेनेड हमला किया जब वहां काफी भीड़ थी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी सहित करीब 23 लोग घायल हुए थे जबकि एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ने वाली 19 राफिया हजरतबल इलाके में रहने वाले नजीर अहमद टिंडा की बेटी थी।एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ कमलजीत सिंह ने कहा कि राफिया ने आज सुबह करीब 8:00 बजे आखिरी सांस ली।
इस मौत के साथ ही कल के ग्रेनेड विस्फोट में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। अचानक हुए इस ग्रेनेड हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। कई लोगों को ग्रेनेड के छर्रे लगने से वे घायल हो गए और सड़क पर ही गिर गए।
वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उठाया और उन्हें श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। कुछ घायलों को लोगों ने आटो से अस्पताल पहुंचाया। करीब 23 घायल इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचे। इनमें 64 वर्षीय मोहम्मद असलम मकदूमी निवासी मकदूम साहिब श्रीनगर भी शामिल था। मकदूमी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।