कोटद्वार पहुंचा J&K में शहीद हुए हवलदार सोहन सिंह का शव

 जम्मू कश्मीर में  सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हवलदार सोहन सिंह रावत का पार्थिव शरीर आज उनके घर लाया गया. जैसे ही हवलदार सोहन सिंह रावत का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया पूरा माहौल गमगीन हो गया.

साथ ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पत्नी पार्थिव शरीर को देख बेसुध हो गई, बच्चे बिलखते दिखाई दिए. हवलदार सोहन सिंह रावत को पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के सेक्टर ब्रह्मवाणी में रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से कोटद्वार के मोटाढाक निवासी हवलदार सोहन सिंह रावत का निधन हो गया था.

 सैन्य अधिकारियों ने सोहन सिंह के परिवार को फोन पर जानकारी दी. हवलदार सोहन सिंह 27 जनवरी को घर से छुट्टी पूरी होने पर जम्मू-कश्मीर ड्यूटी गए थे. वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे.

45 वर्षीय सोहन सिंह चौबट्टाखाल के पुड़सखाल के पटल्यू गांव के मूल निवासी थे. उनका परिवार पिछले 6 साल से कोटद्वार मोटाढाग में रह रहा है. सोहन सिंह रावत 2011 में 17 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here