मिशन-2022 के मद्देनज़र मतगणना जारी है, काउंटिंग के चलते सियासी सरगर्मियां चरम हैं, इस बार का चुनाव परिणाम रोमांचक बनता चला है रहा है इस बार कुछ मिथक टूट रहे हैं, तो वहीं इस बार भाजपा युवा चेहरे दमपर 60 प्लस सीटे जीतने का दावा कर रही थी,
लेकिन पार्टी को जीत तो बहुमत तो मिल रहा है लेकिन युवा सीएम का दावे की हवा निकल गयी, सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से शर्मनाक नसीब हुई है.
कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने सीएम धामी 6 हज़ार से ज्यादा मतों से हाराया.