ऋषिकेश विधानसभा सीट पर तीन बार से लगातार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चौथी बार भी ऋषिकेश सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी जयेंद्र चंद रमोला को 19,068 वोटों से हराया है. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी हैं. ऋषिकेश के लिए कहा जाता है कि ऋषिकेश में आज तक कोई भी राजनेता 3 बार से अधिक चुनाव नहीं जीत पाया है. ऋषिकेश में ग्राम प्रधान, पार्षद या नगरपालिका अध्यक्ष कोई भी अभी तक चौथी बार जनता को अपने पक्ष में नहीं ला पाया है.
ऋषिकेश ग्राम सभा से ग्राम प्रधान रहे प्रेम सिंह बिष्ट जोकि लगातार तीन बार क्षेत्र के प्रधान रहे लेकिन चौथी बार वे चुनाव नहीं लड़ सके. क्योंकि ग्राम सभा को आरक्षित कर दिया गया था. पार्षद रजनीश सेठी जो लगातार तीन बार नगर पालिका में सभासद चुनकर गए, माना जा रहा था कि रजनीश को कोई भी हरा नहीं सकता लेकिन चौथी बार उनको जनता ने एक सिरे से नकार दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सभासद राहुल शर्मा भी लगातार नगर पालिका ऋषिकेश में सभासद जीतकर आए लेकिन उनको भी चौथी बार हार का सामना करना पड़ा.
नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा जिनकी बादशाहत ऐसे थी कि हर कोई दीप शर्मा के नाम से ही आधा हो जाया करता था. दीप शर्मा लगातार तीन बार नगर पालिका के अध्यक्ष रहे. हालांकि चौथी बार यह निगम बन गया और सीट महिला आरक्षित हो गई. इस वजह से उनको अपनी पत्नी को इस आरक्षित सीट पर चुनाव लड़वाना पड़ा. जिसमें उनकी पत्नी की हार हुई.