तस्करी गैंग के 06 सदस्य गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस ने वन्य जीव तस्करी गैंग के 6 सदस्यों को आज गिरफ्तार करते हुए दुर्लभ दो मुंहे साँप को बरामद किया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत लगभग तीन करोड़ बताई जा रही है।
बादामी रंग के इस सांप की लंबाई करीब 1 मीटर व वजन लगभग 4 किलो 600 ग्राम है। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक के कट्टे मे रखा बेहद दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप बरामद हुआ।
बोलेरो सवार अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि इस सांप को अभियुक्तगण द्वारा जंगल से पकड़ कर जादू टोना कर जमीन में गडे हुये धन को तलाश करने व तत्पश्चात मंहगे दामों मे बेचने की योजना बनाई थी लेकिन इरादों में सफल होने से पहले ही रुड़की पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
मौके पर बुलाई गए वन विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि यह दुर्लभ प्रजाती का “SAND BOA” सांप है। जिसकी बाजार में कीमत करोडों रुपये में है। उक्त सांप को पकड़ना और व्यापार करना पूर्णतया प्रतिबन्धित है।
सभी 6 तस्करों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1- नाजिम निवासी नैनपुर लक्सर
2- ताहिर निवासी उपरोक्त
3- फकरुद्दीन निवासी उपरोक्त
4- जावेद निवासी उपरोक्त
5- दीपक सैनी निवाली निरंजनपुर लक्सर
6- विन्दर निवासी सौंपरी निरंजनपुर लक्सर