भेल के सीएफएफपी ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिसाव

नवरत्न संस्थानों में शुमार भेल रानीपुर की CFFP यूनिट में आज हड़कप मच गया. यहां इकाई में लगी भट्टी का तापमान बढ़ने से कार्बन मोनो ऑक्साइड आस पास के क्षेत्र में फैल गई. जिसकी चपेट में आने के कारण चार संविदा कर्मियों की हालत बिगड़ गई.

शमसुद्दीन, राहुल, अमित एवं एक और को गैस के कारण पूरे शरीर पर एलर्जी हो गई. जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई.

चारों को तत्काल भेल के मुख्य चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पैनल के अस्पताल में रेफर किया.

मामले की जानकारी CMO डॉक्टर शारदा स्वरूप को दी गई. जिसके बाद वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर कुशवाहा एवं ईएमओ डॉक्टर रामानंद को अस्पताल भेजा गया.

अस्पताल में तीनों गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर भेल पैनल पर मौजूद भूमानन्द अस्पताल रेफर किया गया. चौथे मरीज की हालत अब सही बताई जा रही है.

इस घटना के संबंध में भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकताला को हालात जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाने की जरूरत नहीं समझी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *