पुलिस वर्दी पहन लोगों से ठगता था पैसे , पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून वसंत विहार थाना चौकी इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत वसंत विहार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस के नाम पर ठेली वालो से व वाहन चालकों आदि से पैसे वसूल रहा है। व्यक्ति पुलिस की वर्दी धारण करके इस काम को अंजाम दे रहा था ।

सूचना पर चौकी प्रभारी इंदिरा नगर उपनिरीक्षक विकसित पवार मय पुलिस बल के छानबीन पर एक वक्ति पुलिस की वर्दी में पाया गया तो उसे रोक कर चेक किया गया। व्यक्ति द्वारा खुद को उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए पुलिस का आई डी कार्ड दिखाया गया। जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा सख्ती से बात करने पर पोस्टिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि वह कोई पुलिस वाला नही है साथ ही उसके पास मौजूद कार्ड फर्जी है और वह एक गरीब व्यक्ति हैं l घर चलाने का कोई भी साधन ना होने पर वह पुलिस की वर्दी पहन कर पुलिस का रोब दिखाकर चलते फिरते ठेली के वाहन से चेकिंग आदि के नाम पर पैसे वसूल कर खर्चा चलता हूं ।
अभियुक्त 194 शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादून राम नगर शिव कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून का है वही अभियुक्त से उत्तराखण्ड पुलिस का एक पहचान पत्र, एक पिस्टल हॉलस्टार ,कुल 3400 रुपए एवं उत्तराखण्ड पुलिस की सिपाही की वर्दी जैकेट पेंट बेल्ट जिसमे उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here