हिमाचल में बढ़ती नशे की तस्करी, कुल्लू व मंडी में छह गिरफ्तार

पुलिस ने चिट्टे की तस्करी पर नकेल कसते हुए कुल्लू व मंडी में छह युवाओं से 70.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मंडी के करसोग में 8.55 ग्राम चिट्टे सहित क्षेत्र के मुख्य सप्लायर को पकड़ा गया है, जबकि कुल्लू में कार में जा रहे तीन युवकों से 62 ग्राम चिट्टा मिला है।

करसोग में शनिवार देर रात को एएसआइ प्रकाश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ठोगी मोड़ में गश्त पर थी। इस दौरान एक जीप खड़ी मिली। जीप में तीन युवक सवार थे। जीप तेल न होने की वजह से खड़ी हो गई थी। अचानक पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए।

तीनों से देररात को सड़क पर खड़े रहने की वजह पूछी गई, तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। तलाशी लेने पर उनके पास से 8.55 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपितों की पहचान 29 वर्षीय कृष्ण चंद चौहान उर्फ गुजर, चालक 25 वर्षीय घनश्याम निवासी चुराग व 33 वर्षीय इंद्र सिंह निवासी गांव कुमालटू क्यारकोटी शिमला के रूप में हुई है।

इंद्र सिंह की तलाश करसोग पुलिस को काफी समय से थी। यह इलाके में चिट्टे का मुख्य सप्लायर बताया जाता है और लंबे असरे से चुराग में ही रह रहा था। इसके अतिरिक्त चिट्टे में कृष्ण चंद की संलिप्तता भी अधिक है। डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने तत्तापानी के समीप तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया है। इसमें इंद्र कुमार करसोग में चिट्टा का प्रमुख सप्लायर है। पहले पकड़े गए आरोपितों ने इंद्र का ही नाम लिया है।

वहीं, दूसरे मामले में बजौरा हाट के पास एसआइयू कुल्लू ने एक कार की तलाशी के दौरान तीन युवकों से 62 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान 27 वर्षीय मनोज कुमार उर्फ मनू निवासी गांव जरड़, डाकघर पीपलागे, तहसील भुंतर, 22 वर्षीय सुक्षम चंदेल निवासी गांव जरड़, डाकघर पीपलागे, तहसील भुंतर, 29 वर्षीय सनी कुमार निवासी गांव रुआड़ू, डाकघर पीपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here