पीडीडीयू नगर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चंदौली में दमकल वाहन को धक्का लगाने का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि- ‘भाजपा के धक्कामार राज में जनता के लिए बनी उप्र की आपातकालीन सेवाएं स्वयं ही संकट में हैं..अब ये स्वयं जनता के सहारे हैं। ये कैसा विरोधाभास है।’ सपा अध्यक्ष द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो रविवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के भीखारीपुर गांव में आग लगने के दौरान का है। जहां नमी की वजह से दमकल वाहन खेतों में फंस गया था और पुलिसकर्मियों और लोगों ने धक्का देकर उसे बाहर निकाला। सदर कोतवाली के भीखारीपुर गांव के सिवान में रविवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। वहीं आग बुझने के काफी देर बाद आया दमकल वाहन खेतों में धंस गया। जिसके बाद पीड़ित किसानों और पुलिस कर्मियों ने उसे धक्का देकर किसी प्रकार बाहर निकाला। पीड़ित किसान ओमप्रकाश मौर्य ने बताया ने बताया कि यदि समय रहते दमकल टीम पहुंच गई होती तो काफी हद तक किसानों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता।