बिना अनुमति के सेटेलाइन फोन लाने पर स्विजरलैंड की महिला को अदालत ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसका फोन भी जब्त किया है। महिला के स्वदेश लौटने पर फोन वापस कर दिया जाएगा।
दो दिन पहले एना लुईगिया जम्मू के एयरपोर्ट पहुंची थीं। इस दौरान सामान की जांच करते हुए सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। इस संबंध में महिला के पास कोई अनुमति नहीं थी। क्योंकि यह मामला विदेशी महिला से जुड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस ने दो दिन के भीतर ही इसका चालान अदालत में पेश कर दिया। जज ने महिला को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और फोन जब्त कर लिया।
सतवारी पुलिस के थानेदार समीर जिलानी का कहना है कि महिला के विरुद्ध इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की धारा 20-21 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली से जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे एक विमान में यात्रियों के सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान सेटेलाइट फोन मिला। उक्त बैग स्विट्जरलैंड की रहने वाली एना लुईगिया का था। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सतवारी पुलिस को इस बारे सूचित किया। इसके बाद महिला को जम्मू से बाहर न जाने के लिए कहा गया और उसे पास के होटल में ठहराया गया।