बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का बड़ा बयान “मोक्ष प्राप्ति की बजह से मर रहे श्रद्धालु”

उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के दौरान कल तक 32 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जिसको लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग अपनी-अपनी सफाई देने में लगे हुए हैं वही बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने बीजेपी की ओर से सफाई देते हुए कहा श्रद्धालुओं की मौत धार्मिक आस्था की बजह से हो रही है। इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा जिन श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मृत्यु हुई है वह लोग बद्री केदारनाथ में अपनी आस्था प्रकट करते हुए मोक्ष के लिए चार धाम यात्रा पर आते है और दर्शन की आस में अपनी बीमारी को छिपाते है ताकि दर्शन हो जाये इस वजह से उनकी मृत्यु हो रही है साथ ही शादाब शम्स ने कहा धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भी श्रद्धालु चारों धामों में यात्रा के लिए आ रहे हैं उनका मानना है यदि यहां पर उनकी मृत्यु हो जाती है तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है यही वजह है श्रद्धालु अपनी बीमारी को छुपाते हुए बहानेबाजी करके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं गंभीर बीमारी की वजह से उनकी मृत्यु हो जा रही है जबकि सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं चारों धामों में श्रद्धालुओं के लिए की गई है सरकार की ओर से यात्रा को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here