मंदिर न्यास समिति को जल्द सौपा जायगा “धरी देवी मंदिर “

धारी देवी मंदिर को 10 दिन के भीतर मंदिर न्यास समिति को हैंडओवर कर दिया जाएगा. इस संबंध में श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की कार्यदाई संस्था जीवीके को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आदेश जारी किए हैं. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में कहा है कि मंदिर हैंडओवर होने के बाद मां भगवती को भव्य रूप से नए मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा. इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

श्रीनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर की समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने रेलवे विकास निगम को आदेशित किया कि जिन लोगों के भवनों में दरारें आईं हैं, उन लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. साथ में उन्होंने बताया कि पुराने आईटीआई की तरफ एक भव्य स्टेडियम बनाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. जल्द इसे मूर्त रूप दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि एनआईटी के स्थाई परिसर के निर्माण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बिजली पानी और सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार ने विभागों को धन आवंटित कर दिया है. इसकी निर्माणदाई संस्थाएं जल्द कार्य शुरू करेंगी. उन्होंने एक बार फिर कहा कि श्रीनगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी स्तर तक को आदेश दिए गए हैं. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस सरल सुगम चारधाम यात्रा करवाने में लगी हुई है, किसी भी यात्री को कोई दिक्कत ना हो, सरकार इस ओर कार्यरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here