जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद महिला को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. लेकिन कोरोनेशन अस्पताल की ओर से महिला को अस्वस्थ होने के बावजूद डिस्चार्ज किया जा रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने तत्काल प्रभाव से कोरोनेशन अस्पताल के चिकित्सकों से महिला को डिस्चार्ज ना किए जाने की हिदायत दी है. गुरुवार को मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ देहरादून ने महिला का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उसका हालचाल जाना और महिला के उपचार को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए डिस्चार्ज ना करने की हिदायत दी. सीएमओ देहरादून डॉ मनोज उप्रेती का कहना है कि इस मामले को लेकर कार्यवाहक सीएमएस से वार्ता होने के बाद पता चला कि यह महिला सर्जन की देखरेख में कोरोनेशन में भर्ती है. महिला को पहले ही डिस्चार्ज किया जा रहा था। महिला की जांच हो चुकी हैं. जांच के बाद पता चला कि महिला को गुम चोटें लगी हैं. लेकिन महिला गंभीर अवस्था में नहीं है. जांच से पता चला है कि हड्डी और एब्डॉमिन के भीतर कोई चोटें नहीं पाई गई हैं. लेकिन गुरुवार को मरीज को डिस्चार्ज करने से रोक दिया गया है. आज शुक्रवार को मरीज को अस्पताल की ओर से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.बता दें कि 17 मई को जोगीवाला पुलिस चौकी द्वारा गरीब महिला मंजू की गिरफ्तार किया गया था. चोरी के आरोप में उसकी जमकर पिटाई की गई थी. महिला को इतना पीटा गया कि उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.