देहरादून से दबोचे सिद्धू मुस्सेवाला के हत्यारों के “पनाहगार”

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के मददगार को एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने शहर से सटे इलाके से दबोच लिया। इसके बाद उसे पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम के हवाले कर दिया। पंजाब पुलिस उसे विस्तृत पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। युवक अपने साथियों के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा था। बताया जा रहा है कि उसने हत्यारों को गाड़ी और हथियार मुहैया कराए थे। रविवार को पंजाब के मानसा जिले के एक गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी राजस्थान की जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस विश्नोई ने ली है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने जांच शुरू की तो एक संदिग्ध युवक की लोकेशन उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में पाई गई। इस बात की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को दी गई तो एसटीएफ और दून पुलिस ने भी अपना जाल बिछा दिया।

सोमवार दोपहर उसकी लोकेशन देहरादून में हरिद्वार बाईपास रोड की आई। पुलिस ने चारों ओर बैरिकेडिंग कर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच शिमला बाईपास पर नया गांव चौकी के पास बैरिकेडिंग पर दो संदिग्ध कारों को रोक लिया गया। इनमें छह युवक सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here