‘भूल-भुलैया-2’ की सक्सेस पार्टी पर खूब झूमे फिल्म के कलाकार

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल-भुलैया-2’ ने दूसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स पर कमाई का शतक लगा दिया. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘भूल-भुलैया-2’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही फिल्म इस साल (2022) की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म से कार्तिक अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गये हैं. फिल्म की सक्सेस पार्टी पर फिल्म की पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें, सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने एक्टर राजपाल को गोद में उठा लिया.

बता दें, बीती रात फिल्म का 100 करोड़ का आंकड़ा पार होने पर जमकर सक्सेस पार्टी की गई. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद थे. इस मौके पर जमकर मस्ती हुई और कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को गोद में उठाकर अपनी खुशी जाहिर की. अब सोशल मीडिया पर यह फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाईबता दें, फिल्म देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (20 मई) को 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी और इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.वहीं, शनिवार (21 मई) को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार (22 मई) को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार (23 मई) को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार (24 मई) को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार (25 मई) को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार (26 मई) को 7.57 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. शुक्रवार (27 मई) को इतने करोड़ की कमाई कर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुल कमाई अब 109.92 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here