हरिद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में तीर्थयात्री की मौत

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों चार धाम यात्रा पर जाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंगलवार शाम चार धाम जाने के लिए हरिद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की रेलवे स्टेशन हरिद्वार परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर मंगलवार मैनपुरी उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एक दल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचा था. जिसे यहां से रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें आगे बढ़ना था. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पहुंचने पर दल में शामिल सूर्य प्रताप सिंह निवासी आवास विकास कालोनी मैनपुरी उत्तर प्रदेश की हालत अचानक बिगड़ गई, जबतक कोई साथ का कुछ समझ पाता उन्होंने दम तोड़ दिया.वहीं, साथ यात्रियों ने फिर भी आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. ऐसा लग रहा है कि यात्री की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here