कॉन्स्टेबल पत्नी को दिया 3 तलाक, CM आवास में कार्यरत है पति

कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला कॉन्स्टेबल को पति ने शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया है. आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 पीड़िता के मुताबिक 28 मार्च को महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अपने पिता दीन मोहम्मद, मामा मीर मोहम्मद, फिरोज, हबीब और अन्य रिश्तेदारों को बुलाया. इस दौरान शहाबुद्दीन ने मारपीट के बाद सबके सामने तीन तलाक दे दिया.

 पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा धमकी दी गई थी कि 10 दिन में तबादला अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग में करवा दूंगा. इसके बाद 31 मई 2022 को महिला का तबादला रुद्रप्रयाग कर दिया गया. कोतवाली पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति शहाबुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here