उत्तराखंड में कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है… फिछले दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली.
आज मौसम के मिज़ाज़ की बात करे तो पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. वहीं, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून की बात करें तो आज आसमान में मुख्यतः साफ रहेगा.
वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा. बीती रोज देहरादून में 22.5 (MM), पौड़ी में 22.5 (MM), तवाघाट में 20.5 (MM), सतपुली में 20.0 (MM), केदारनाथ में 20.0 (MM), टनकपुर में 18.0 (MM) और कीर्तिनगर में 16.5 (MM) बारिश दर्ज की गई.