चमोली के हेलंग गांव में ग्रामीण महिलाओं के साथ CISF और पुलिस जवानों द्वारा की गई बदसलूकी पर हल्द्वानी में यूकेडी ने प्रदर्शन किया.
UKD कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए SDM के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
यूकेडी नेताओं का कहना है कि राज्य गठन में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है. अपना मूलभूत अधिकार लेने के लिए भी महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लिहाजा महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
गौरतलब है कि चमोली के हेलंग घाटी में घास ले जाती 2 महिलाओं से CISF और पुलिस जवानों की नोकझोंक का एक वीडियो वायरल हुआ है.
मामले के तहत इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन महिलाओं को कई घंटे तक थाने में बैठा कर रखा और फिर 250 रुपए का चालान भी किया.
खास बात यह है कि जिस तरह से वायरल वीडियो में नोकझोंक हो रही है, उससे लगता है कि महिलाओं के घास लाने को लेकर ही आपत्ति जताई जा रही है.