रुद्रप्रयाग में जखोली ब्लॉक के टाट गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 3 लोग बीमार हो गए। बीमारों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है। बीती दोपहर को टाट गांव के विजेंद्र सिंह जंगल से मशरूम लेकर आया। घर में पत्नी सूमा देवी, बेटा सुमित के साथ उन्होंने मशरूम की सब्जी खाई।
कुछ देर बाद ही उन्हें चक्कर आने के साथ ही उल्टी होने लगी।शाम को ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां उनकी स्थिति खबरे से बाहर है।