गृहमंत्री से मिले सीएम धामी, इस मुद्दे पर हुई बात

दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई.

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 670 पैक्स के लिए ₹3.35 करोड़ की धनराशि आंकलित की गई है, यह प्रति पैक्स किए गए व्यय के सापेक्ष कम है.

उत्तराखंड पैक्स कम्यूटरीकरण में अग्रदूतों में से एक है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्यों को प्रदत्त की जानी वाली सहायता को 90:10 के अनुपात में मिलने से उत्तराखण्ड को बड़ी राहत मिलेगी.

उत्तराखंड में 670 पैक्स द्वारा कुल ₹18.76 करोड़ का व्यय किया गया है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की 108 से अधिक पैक्स लाइव हो चुकी हैं, जो सॉफ्टवेयर पर अपना दैनिक लेन-देन कर रही है. अवशेष 502 समितियों का कार्य अगले 6 महीनों में पूर्ण किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने सभी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करने के निर्णय पर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समितियों के कामकाज में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और सहकारी क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक साबित होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here