हरिद्वार में कनखल निवासी बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं से परेशान थे, पुलिस ने झपटमारी(chain snaching) और वाहनचोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है.
हरिद्वार पुलिस ने इलाके में हड़कंप मचाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बीते दिनों रानीपुर, ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में हुई 4 घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही सोने की 4 चेन और वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कुलदीप , बिजनौर निवासी विशाल और लक्सर निवासी सचिन सिडुकल की अलग अलग फैक्ट्रियों में नौकरी करते हैंं.
इन आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को SSP योगेन्द्र सिंह रावत ने ₹25 हजार नकद इनाम देने की घोषणा की है.
जहां-जहां पर काम करने वालो की संख्या अधिक है. तो वहीं बहुत से अपराधी भी इन्हीं के बीच छिपकर रह रहे हैं.
कामगारों के बीच छिपे होने के कारण न तो इन पर पुलिस की नजर पड़ती है और ना ही कोई इन पर संदेह करता है. लिहाजा सिडकुल क्षेत्र अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनी हुई है.
समय-समय पर पुलिस इलाकों में सत्यापन अभियान के भी दावे करती है लेकिन आए दिन होने वाले इस तरह के खुलासों ने पुलिस के सत्यापन अभियान पर सवालिया निशान लगा दिया है.