UKSSSC paper leak: 20 वीं गिरफ्तारी, धामपुर से जल संस्थान का JE गिरफ्तार

UKSSSC  पर्चा लीक मामले में STF की जांच जारी है, दिनों दिन ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही है, इसी कड़ी में पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद धामपुर से ललित राज शर्मा को गिरफ्त में लिया है. इस मामले में ये 20वीं गिरफ्तारी है.

stf के मुताबिक ललित राज शर्मा ने धामपुर में एक फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों को परीक्षा से एक रात पहले पेपर हल करवाया था.

जानकारी के मुताबिक ललित सहारनपुर में जल संस्थान का जेई है और उसकी पत्नी देहरादून में एक निगम में एई के पद पर तैनात है. बहरहाल STF अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *