पूर्व सीएम बी.सी.खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स ने दी एतिहात बरतने की सलाह

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद बीते दिन ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. लेकिन आज खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऐहतियात बरतने की सलाह दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी बीते दिन कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए थे. लेकिन आज खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिन भुवन चंद्र खंडूड़ी को कार्डियक की समस्या बताई जा रही थी. इसलिए तबीयत खराब होने के कारण उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी उनसे मुलाकात करते हुए हालचाल जानने पहुंचे थे.

आपको बता दें कि बीसी खंडूरी 88 साल के हैं. बढ़ती उम्र के चलते उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें रहती हैं. लिहाजा इन्हीं समस्याओं को लेकर वो एम्स अस्पताल पहुंचे हैं. वहां चिकित्सकों की टीम उन्हें देख रही है. अब कोरोना संक्रमण का पता चलने पर उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here