सोशल मीडिया पर हवाबाज़ी करने का शौक में देवभूमि उत्तराखंड का माहौल खराब करने वाले बॉबी कटारिया की तलाश में उत्तराखंड पुलिस की टीम हरियाणा रवाना हो गई है.
बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया ने देहरादून में सड़क पर टेबल कुर्सी लगाकर शराब पीते हुए वीडियो बनाई थी.
जिसके बाद से उसकी हर जगह आलोचना हो रही थी. प्रदेश के डीजीपी ने मामले का खुद संज्ञान लिया. अब दून के एसएसपी ने कटारिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.
कटारिया के खिलाफ तीन बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वह बयान दर्ज कराने के लिए भी नहीं पहुंचा. इसके बाद अब उसके खिलाफ गैर ज़मानती वाॅरंट जारी किया गया है और उत्तराखंड पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा रवाना हो चुकी है.
इससे पहले आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत कटारिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
कटारिया की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें हरियाणा की विभिन्न लोकेशनों के लिए भेजी गई हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी कटारिया कानून व्यवस्था भंग करने को लेकर खबरों में रह चुका है.
पिछले दिनों एक फ्लाइट के भीतर स्मोकिंग करने के मामले में एयरलाइन ने कटारिया को ‘नो फ्लाइंग’ लिस्ट में कुछ दिनों के लिए डाल दिया था.
हालांकि इस मामले में कटारिया ने कहा था कि एक शूटिंग के सिलसिले में उसने डमी प्लेन में स्मोकिंग की थी.