UKSSSSC पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा वर्तमान समय में स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच अंतिम चरण में है.
UKSSSC पेपर लीक 2021 की जांच लगभग क्लोजिंग की तरफ हैं. हालांकि, इस जांच को पूरी तरह संपन्न नहीं कहा जा सकता।
हालांकि, ऑनलाइन वन दारोगा और VDO /VPDO भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच अभी शुरू हुई हैं, जिसमें अभी और संभावनाएं है. जिसका परिणाम जल्द ही पुलिस विभाग को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में जल्द सामने आएगा.
साल 2021 में हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही पिछले 2 महीने से जारी है. मास्टरमाइंड सादिक मूसा और कई मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मामले में उत्तराखंड से लेकर यूपी लखनऊ तक 41 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तारी करने के साथ ही 94.79 लाख कैश बरामद किए और 30 लाख का बैंक खाता भी फ्रिज किया है. इसी क्रम में एसटीएफ की टीम ने 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद शुरू हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई पेपर लीक मामले की जांच अब अंतिम पायदान पर है. पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसे में एसटीएफ इस जांच को संपन्न करने के बाद अन्य जांच की कवायद में जुट जाएगी.