राजस्व पुलिस व्यवस्था को खत्म करने के लिए विस अध्य्क्ष ने सीएम को लिखा पत्र

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर एक नया मोड़ सामने आया है.. जहां उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्होंने राजस्व पुलिस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना है कि प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी है. आज के आधुनिक युग में जहां सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआईआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है. वहीं, ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस, जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार और जांच के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जांच कर रहे है. यह जानकर बहुत ही पीड़ा होती है.

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि गंगा भोगपुर में अगर सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता, तो निश्चित रूप से प्रदेश की बेटी अंकिता आज हमारे मध्य होती. आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता. विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त कर पुलिस चौकी एवं थाना स्थापित करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना दुबारा घटित न हो.

छवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here