पिछले साल अगस्त महीने में नदी के तेज बहाव में रानीपोखरी का पुल धराशाई हो गया था… वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता की परेशानी को देखते हुए 6 महीने के भीतर कार्यदायी संस्था को पुल को तैयार करने को कहा और समय रहने पुल का निर्माण भी हो गया..लोक निर्माण विभाग ने 16 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया है..
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने नवनिर्मित पुल का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ गया है. चारधाम को जाने वाले मार्ग बेहतर हो गए हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
साथ ही सीएम धामी ने कहा कि रानीपोखरी पुल के गिरने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यही पुल राजधानी से पूरे गढ़वाल को जोड़ता है.
इसके अलावा सीएम धामी ने अन्य पुलों का भी लोकार्पण किया. 13 करोड़ की लागत से तैयार विकासनगर में लांघा मोटर मार्ग पर शीतला नदी पर बने पुल को भी जनता को सौंपा.