केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुए हिमस्खलन से एक बार फिर सब सहम गए बता दे की हिमालय क्षेत्र में आज सुबह फिर हिमस्खलन हुआ है… रहत की ख़बर यह है की केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन हुआ है. लेकिन मंदिर सुरक्षित है. मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आपको बता दे की विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में 22 सितंबर की शाम को चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च आया था जिसमें किसी भी प्रकार के नुकसान की ख़बर सामने नहीं आई थी. जिसके बाद से शासन प्रशासन लगातार एवलॉन्च को लेकर अलर्ट था. केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलॉन्च आया था.
भले ही इस हिमस्खलन से कोई नुक्सान न हुआ हो लेकिन लोगो के दिलो में आज भी साल 2013 में केदारनाथ आपदा की खौफनाक यादे बसी है. यह घटना दुनिया में सदी की सबसे बड़ी जल प्रलय से जुड़ी घटनाओं में से एक थी. 16 जून 2013 की उस रात केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे 13 हजार फीट ऊंचाई पर चौराबाड़ी झील ने ऐसी तबाही मचाई थी, जिसके कारण हजारों लोगों की जिंदगियां तबाह हो गईं.
जिस कारण आज भी केदारनाथ मंदिर में जरा सी हलचल होनी पर यात्री, पुजारी और स्थानीय लोग घबरा जाते है…