11 वकीलों के साथ सीजेएम कोर्ट पहुंचे बॉबी ने सरेंडर, मिली ज़मानत

अगस्त माह में देहरादून के किमडि क्षेत्र में बीच रेट में यातायात बाधित कर खुले में शराब का सेवन करने और पुलिस को धमकाने के जुर्म पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आज देहरादून 11 वकीलों के साथ सीजेएम कोर्ट पहुंच सरेंडर कर दिया। एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने सरेंडर कर दिया। जहा से उनको जमानत मिल गयी…जिसका कैंट पुलिस ने खुलकर विरोध किया।

कोर्ट ने 25 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड पर कटारिया को जमानत दी। इससे पहले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की देहरादून कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन वह दून पुलिस को चकमा दे फरार हो गया । इसके बाद देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई। जबकिं कुर्की प्रक्रिया के अंतर्गत धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है।

देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। पुलिस ने कई बार नोटिस जारी किए, मगर बार-बार सूचना देने पर भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here