गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 का दिन अल्मोड़ा के रुबाल गांव के भुवन चंद्र जोशी (Bhuwan Chandra Joshi) के लिए काल बनके आया था, वह पड़ोसी गांव आरासल्फड़ के युवती से मिलने गया था जहां उसे युवती के गांव व परिवार वालों ने दबोच लिया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिली है.
एक तरफ जहां गांव वालों का आरोप था कि तीन युवा उनके गांव की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए तो दूसरी तरफ वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सफाई देने की कोशिश कर रहा है कि वह उनकी बेटी के बुलाए जाने पर उससे मिलने पहुंचा था, उसके साथ डसीली गांव के कैलाश सिंह व ललित सिंह भी थे, गांव वालों के तेवर देखकर ललित मौके से भाग गया जबकि भुवन व कैलाश को बेरहमी से पीटा गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भुवन को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया गया है जबकि कैलाश पर भी बर्बरता से वॉर किया जा रहा है, घटना के वक्त गांव के तमाम उम्रदराज से बच्चे तक शामिल हैं, इनमें से कुछ बीच बचाव की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन गांव इज्जत पर बात समझने वालों ने किशोर उम्र के लड़के को दूसरा मौका नहीं दिया.
सोशल मीडिया पर #जस्टिसफॉरभुवन की मांग की जा रही है, आरोपियों के लिए फांसी की मांग की जा रही है. रहम की भीख मांगते भुवन चंद्र व साथी को मारपीट के बाद पुलिस को सौंपा गया था, उसने धौलादेवी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. मृतक के भाई गोविंद चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चंद्र जोशी ने आरासल्फड़ के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.