वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जान कर आप भी यकीनन चौंक जाएंगे। वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उसकी जन्मी नवजात बच्ची की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मूल रूप से चंदौली के सेमरा की रहने वाली महिला सुप्रिया प्रजापति (26) वर्तमान में वाराणसी के कैंट इलाके में रहती है। उसके परिजनों ने महिला को डिलिवरी के लिए बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां 24 मई को उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 25 मई को दोपहर एक बजे डिलीवरी हुई तो उसने एक बच्ची को जन्म दिया। नियमानुसार बच्ची की आरटीपीसीआर सैंपलिंग 25 मई को हुई तो उसकी रिपोर्ट 26 मई को कोरोना पॉजिटिव आई है।
फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को मां के साथ ही रखा गया है और वह बिल्कुल स्वस्थ्य है। रिपोर्ट को लेकर सुप्रिया प्रजापति का कहना है कि वह अब तक कोरोना संक्रमित नहीं हुई है और उसके परिवार में भी किसी को कोरोना नहीं हुआ है, लेकिन बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी काफी हैरानी हो रही है। कोरोना संक्रमण का यह चौंकाने वाला नया मामला सामने आया है। कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी मामले को लेकर आश्चर्यचकित हैं। दोनों जच्चा और बच्चा फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। देश में नवजात बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन यह मामला अपने आप में अलग और चौंकाने वाला है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच जहां एक ओर ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ रही है वही बच्चों में कई ऐसे केस सामने आने के बाद सभी हैरान हैं। वाराणसी में आए कोरोना के इस मामले पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है। वह बिल्कुल स्वस्थ बताई जा रही है।