राज्यसभा सांसद बलूनी को उत्तराखंड एसोसिएशन सिंगापुर ने भेजी मेडिकल सामग्री

देहरादूनः उत्तराखंड एसोसिएशन सिंगापुर ने राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के अनुरोध पर उत्तराखंड सरकार को छह बाॅक्स मेडिकल सामग्री के भेजे हैं। इसमें सैनिटाइजर, जेल ट्यूब, सभी साइज के मास्क, आक्सीमीटर और स्कैन टाइप थर्मामीटर शामिल हैं।

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि कोरोना महामारी से जूझ रही उत्तराखंड सरकार इस सामग्री को आवश्यकता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में वितरित करने की व्यवस्था करेगी। उत्तराखंड एसोसिएशन सिंगापुर के अध्यक्ष सुनील थपलियाल के माध्यम से विगत शुक्रवार को यह सामग्री सांसद बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। सांसद बलूनी ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को यह सामग्री पहुंचने की सूचना दी और इसे तत्काल उपयोग के लिए उत्तराखंड मंगवाने के लिए कहा है। इसके बाद दिल्ली स्थित उत्तराखंड सरकार के स्थानिक आयुक्त कार्यालय से अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से यह मेडिकल सामग्री प्राप्त कर ली हैं। जल्द ही यह सामग्री राज्य सरकार को मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here